Quotes

(Photo Courtesy : redbubble.com)

Another day of Desperation,

Another day of Discontent,

Another day of angry moments,

The world is not such a good place after all,

For all these doings, all the efforts will go in vain,

After all the years of struggle and glory,

Still finding it hard to prove myself,

Maybe the life is, infact, just a transitional phase,

For whatever you do doesn’t really matter,

What matters in the end is redemption of the soul,

Taking us back to where it all started,

And the worst is the inability for our own redemption,

The inability to cross these broad barriers,

Which are arbitrarily built after all,

The obligation of accountability for liking a candy,

The perception of perverseness for a true love,

Deeds being easily said than done,

Mixed up with the democratic freedom of speech,

Such a cruel and dangerous amalgamation thy is,

Being crucified by pitiful mortals,

Defiance is the last stone I seek,

Left is their no other way,

For I believe in what I believe,

For my life do I breath,

I seek no reason in following the norms,

Which I perceive are arbitrary and wrong,

I defy to answer to thy,

For you is you and I is I,

Defiance may not be the act of valor,

But I am the knight of my life,

And this aint your territory,

So allow me to breath by myself,

I defy the laws of the mortals…

I defy thy unworthy rule…

Dr. Ankit Rajvanshi

The Defiance

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद,

आदमी भी क्या अनोखा जीव है ।
उलझनें अपनी बनाकर आप ही फँसता,
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है ।
जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ?
मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरते ।
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी
चाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते।
आदमी का स्वप्न? है वह बुलबुला जल का
आज उठता और कल फिर फूट जाता है ।
किन्तु, फिर भी धन्य ठहरा आदमी ही तो
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है ।
मैं न बोला किन्तु मेरी रागिनी बोली,
देख फिर से चाँद! मुझको जानता है तू?
स्वप्न मेरे बुलबुले हैं? है यही पानी,
आग को भी क्या नहीं पहचानता है तू?
मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ ।
और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,
इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ ।
मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
कल्पना की जीभ में भी धार होती है ।
वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।
स्वर्ग के सम्राट को जाकर खबर कर दे
रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे हैं वे ।
रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को,
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे हैं वे।
– रामधारी सिंह  ‘दिनकर’

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद – रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Tagged , , , ,

आज फिर दिल में जगी एक उम्मीद है,

की होगा फिर सवेरा, बसेगा मेरा आशियाना…

 

खोया रहा हूँ बरसो से जीने की जिस कशमकश में,

आज वही रात रौशनी दिखाने लगी है…

 

जाने क्या आग थी जो जले जा रही थी,

मुझे तो चिंगारी भी डराती रही है…

 

तज़ब्जुब थे जो ये रेंगते सन्नाटे,

आज वही बदलते प्रतीत हो रहे है…

 

वक़्त की ये अँगडाई,

बदलते मौसम,

बारिश के छींटे,

उगता सूरज,

जाने क्यों सब सुहाने लगा है,

शायद सच ही कहते है,

बस नज़र के धोखे ही तो है…


वर्ना,

 ना ही कोई रंग है, ना कोई रूप,

ना सौंदर्य, ना ही कोई कुरूप…

 

आंखे बदल के देखो, 

कितने हसीन है ये आँगन,

मैंने भी आज ही जाना है इन्हें,

ख़ुशी बाँटना ही इनका जीवन है,

अचल, अटल, निष्पाप, निस्वार्थ…

 

सिखा है आज इनसे मैंने,

जीवन का सत्यार्थ,

सेवा का चरितार्थ,

की ख़ुशी जीवन में नहीं है,

अपितु जीवन ही ख़ुशी में है…

 

अनायास सोचने लगा की क्या मेरे जीवन में दुःख है?

और फिर ज़ाले बुनती उस मकड़ी को देखकर खुद ही शर्मसार होने लगा,

 तब जाना की ये दुःख नहीं छलावा मात्र है,

अनजाने ही जिजीविषा की कही कमी है…

 

दुःख के पीछे कब तक रोयेगा,

जितना रोयेगा, उतनी ही पढेगी ये पीड़,

इस हसीन सुन्दरता को पहचानो,

मैं,तुम, हर जन रंगरेज है,

बस जीते चलो,

अपनी दुनिया को रंगीन बनाते रहो…


क्यूंकि ज़िन्दगी हसीन है, मुश्किल नहीं…

– डॉ. अंकित राजवंशी

एक नयी सुबह….

समय की पराकाष्ठा से नाखुश हूँ,

दुःख कामुक समाज से नाखुश हूँ,

हे सुप्त सर्वशक्तिमान,

मैं इन निरंतर खींचती सीमाओं से अत्यंत नाखुश हूँ,


एक ख्वाब देखा था,

एक दृष्टि संजोयी थी,

उस दिव्य महात्मा ने

नए भारत का सपना संजोया था,

बेरिस्टर बन भी खादी को अपनाया,

उस निर्मम रानी को अहिंसा का पाठ पढ़ाया,

कस्बो को उसने राष्ट्र बनाया,

तब गाँधी महात्मा कहलाया,

किन्तु जाने क्यूँ आज महात्मा गौण है,

दिखता है तो सिर्फ एक सन्नाटा,

बस कुछ इतिहास के पन्ने, और भूली-बिसरी यादें,

क्यूँ अचानक गाँधी देश की पहचान से सिर्फ एक गरीब इन्सान बन गया?

क्या फिर से देश गुलाम हो गया है?

हाँ, शायद यही सच है,

शायद यही विकास की परिभाषा है,

और यदि है तो क्या यह विकास है?

मेरी माने तो महज एक छलावा-मात्र है,

देखे तो ज़रूर स्वर्णमयी प्रतीत होते है,

परन्तु परखे तो कोडियो से बढ़कर नहीं है,

बहता लहू, बिलखती माए, बहते आंसू, बिखरी लाशें,

श्राप बनती गरीबी, टूटते हुए ये मिटटी के मकान,

विकासशील देश के वादे, और ये अनैतिक इरादे,

ये सब हास्यास्पद नहीं तो और क्या है?

एक टूटती नौका है, और दूर कही तमाशबीन माझी है,

है तो बस वही सवाल, क्या ऐसा विकास जायज़ है?

सत्य पर असत्य की जय है,

असत्य राजा और सत्य पापी है,

क्या यही आज़ादी है?

‘सत्यमेव जयते’ के सूत्रधार के देश में ही ये कैसी लाचारी है?

और यदि ऐसा है तो क्यूँ महात्मा का मुखौटा लिए बैठे हो?

क्यूँ नहीं कह देते की वो दुर्बल अज्ञानी था?

या तुम चार अक्षर पढके परम-ज्ञानी हो गए?

अपने भटके उद्देश्यों में है अपने कर्त्तव्य भी भूले बैठे सब,

पिता बोला पर उसकी अकांक्षाओ की कद्र ही न कर पाए,

अपने ही घर को करने चले है गैर्ज़दा,

घर ही में व्याप्त जानलेवा ये फैलती बीमारी,

न रहा सादा जीवन, खो गए वो उच्च विचार,

घोर कलयुग का अन्धकार और ये अनजाना अहंकार,

विलुप्त है सभी वैष्णव जन, हिन्दुस्तानी गैर है,

जाने क्यों आज तुझे तुझसे ही बैर है.

इन पापियों ने, हे महात्मा,तेरे नाम को भी न बक्शा,

बस धुनी रमाते ये अमानुष नाम की महानता कही भूल गए,

मेरी तो समझ से परे है यह अवमानना, यह ढोंग, यह दूषण,

अहिंसा को कायरता का पर्याय बनाये जो क्या वो भारतीय है?

भारत को फिर से उस मोहनदास की ज़रुरत है,

अब फिर से काले शासन को भागना है,

फिर एक बार असहयोग की आवश्यकता है,

चाहे अपने ही देशवासियों के खिलाफ, पर फिर से गाँधी को आना है,

फिर से उस ज्वाला को जगाना है,

फिर आन्दोलन उठाना है,

अंततः बापू तुम्हारी ही चाँद पंक्तिया याद करना चाहता हूँ,

चाहे खोयी हो, पर ये ही आज भी जीवन की अटल सत्य है,

यही आज भी भारत की पहचान है,

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाने रे,

पर दुखके उपकार करे तोये, मन अभिमान न आने रे,


सकल लोक मान सहुने वन्दे, निंदा न करे केनी रे,

वाच-काच्च-मन निश्चल राखे, धन धन जननी तेरी रे,


मोह-माया व्यापे नहीं जेने, दृढ वैराग्य जेना मनमा रे,

राम-नाम शु ताले लगी, सकल तीरथ तेना तन्मा रे,


वना लोभी ने कपट रहित छे, काम क्रोध निवार्या रे,

भने नरसैय्यो तेनु दर्शन करता, कुल एकोतेर तरया रे.

” सत्यमेव जयते “

– डॉ. अंकित राजवंशी 

महात्मा : लुप्त होते आदर्श

Tagged

Each day I fall, to wake up again..

the new dawn, a fresh disdain..

A belief smoked, an erratic harmony..
I stand though, the sarcastic misery..

Run for self, someone yells..
A lost identity, locked in cells..

Through the woods, across the bridges..
Soul is life, a cliffhanger tells..

A new life, a juvenile soul..
Left uncharted, the world seems so small..

Midst illusions, among the dead..
I try to find, the soul in me..

I strive to see, the lucid reality..

The dream to know, the man in me..

I live to find, the life in me…….

Finding life…

Midnight Fallacy

Amazing is the mystique of this night,

the calm, silent, angelic wind,
the whispering plants,
these clouds floating over the horizon,
the shining stars,
everything is just so magical..

another full-moon night sitting up here,
and d same fallacy,
d wicked wind brushing my ears,
I can hear it play with me..
I can feel those lil baby clouds,
trying to catch the horizon..
the shiniest star showing them the way,
the eldest are the leaf-ladies,
they whisper and chat at night,
after a long day at work..

I love their world,
so selfless, so honest,
as if its a magnet for me,
cant stop listening, i come over again,
everyday they call me to the huddle,
and i sit there and listen,
feeling their warmth, their love,
oh! that mesmerizing feeling..

Time passes by so quickly with them,
that I see the horizon turning orange,
With a purple tinge in the sky, 
the creatures of day start coming to life,
birds start their morning rituals before anybody else,
the wind slowly starts speeding up,
the leaf-ladies are getting back to work,
and those clouds still searching the horizon,
stars start vanishing quickly,
poor guys look so sad loosing themselves everyday..

This world is so special to me,
Beyond words, Beyond imagination,

– Dr. Ankit Rajvanshi

P.S. Photo courtesy : nightmarekitty.devianart.com

The Midnight Fallacy